आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप संवरेगा दून शहर डॉ आर राजेश

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

देहरादून: दून सिटी को आमजन की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसके लिए शहरवासियों, प्रतिनिधियों के साथ व्यापारियों का सुझाव प्रमुखता के साथ लिया जाएगा।

रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ.आर राजेश कुमार ने देहरादून शहर को ‘बाल एवं यात्रा अनुकूल’ बनाने के लिए आयोजित ‘सिटी, इन्वेस्टमेंटस टू इनोवेट इन्टिग्रेटेड एण्ड सस्टेन’ की बैठक में यह बातें कहीं।

जिलाधिकारी ने शहर के विकसित करने में सबका सुझाव और सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सिटी प्रोजेक्ट को लेकर संबन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मेयर के साथ हीं स्थानीय स्टैक होल्डर्स, व्यापारियों के साथ बैठक करने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की जानकारी उन्हें दी जाए और उनके सुझाव भी ली जाए।

जिलाधिकारी ने ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ अवस्थापना सुविधाएं, फुटपाथ, पार्किंग, दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए सुवधाजनक अवस्थापना का ख्याल रखने कहा। उन्होंने कहा कि ठेली रेहड़ी के साथ छोटे वेंडरों के लिए भी स्थान चिन्हित की जाए ताकि किसी का रोजगार प्रभावित न हो।

सिटीज प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों डिजाइन,नक्शे का अवलोकन कराते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने देहरादून में संचालित हो रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और समय के साथ पूरा करने को कहा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी डॉ.आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने कहा। साथ ही नियमित रूप से कार्य स्थलों का निरीक्षण कर प्रतिदिन की कार्य प्रगति की जानकारी देने के निर्देश दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %