उत्तराखंड: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में नए सीएम और मंत्रीमंडल के शपथग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरो पर है। राज्य के नये सीएम फेस को लेकर पार्टी राजनीतिक और रणनीतिक दोनों स्तरों पर काम कर रही है। नए सीएम पर संस्पेंस बरकरार है।21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। नई सरकार के सीएम का शपथ ग्रहण भव्य और दिव्य होगा। इस बार सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट तैयार हो गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 23 मार्च से पहले पहले उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की बात बीजेपी की ओर से कही जा रही है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है। मदन कौशिक ने कहा कि लभाजपा हाईकमान से उनकी बातचीत हुई है जैसी ही केंद्रीय पर्यवेक्षकों का समय मिलेगा भाजपा विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक के लिए सूचना भेज दी जाएगी जबकि भाजपा के अधिकांश विधायक देहरादून में ही मौजूद हैं कुमाऊं में होली के चलते कुछ विधायक क्षेत्रों में जो की देहरादून पहुंचने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर आज शाम भाजपा संगठन की भी बैठक होनी है। नई मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,  जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %