कोरोना से बचाव को 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण का आगाज

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

लखीमपुर: खीरी में कोरोना रोधी टीके से वंचित 12 से 14 साल के बच्चों को डोज लगाने की शुरुआत हो गई। जिले में इस अभियान का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर की मौजूदगी में जिला अस्पताल में फीता काटकर किया। डीएम के समक्ष शहर के गांधी बालोद्यान जूनियर हाई स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा सिफ़ा ने टीका लगवाकर जिले में पहला लाभार्थी होने का गौरव हासिल किया। इसके बाद शिवाला पुरवा के निवासी 13 वर्षीय अब्दुल समद खान ने टीका लगवाया।

जिले में एक मात्र टीकाकरण सत्र स्थल में जिला अस्पताल में बनाए गए बूथ पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने के अभियान का शुभारंभ हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इन उम्र के बच्चों को बायोलाजिकल ई लिमिटेड कंपनी से बनी कार्बीवैक्स की डोज लगाई जाएगी। पहले दिन सिर्फ जिला अस्पताल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि 51746 बच्चों को टीका लगाने का शासन स्तर से लक्ष्य दिया गया है। जनपद को लक्षित बच्चों के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्बीवैक्स डोज उपलब्ध हो गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि होली के उपरांत स्कूल खुलने पर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर 12 से 14 आयु वर्ग के लक्षित बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस दौरान सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ संतोष मिश्रा, डॉ आई.केआर चंदानी, डॉ वीके चक्रवर्ती डॉ वीके वर्मा सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य मौजूद रही।

टीका लगवाने आए बच्चों से डीएम ने की बात, अपने बीच डीएम को पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

टीका लगवाने के लिए जिला चिकित्सालय में टीकाकरण स्थल पर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एक-एक करके बातचीत की, उनका परिचय जाना, उत्साहवर्धन करके वैक्सीन के फायदे बताएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %