होली को लेकर पुलिस ने जारी किया दिशा-निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि रंगों के इस त्योहार होली को शान्तिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं। पुलिस ने होली त्योहार को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। ताकि होली पूर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
उत्तराखंड पुलिस ने होली को लेकर दिशा निर्देश जारी की है। पुलिस ने आग्रह किया है कि होली में नशे का सेवन न करें, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाऐं, ट्रिपल राइडिंग न करें, शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं। साथ ही बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव उत्पन्न न करें।
पुलिस की ओर से आग्रह किया गया है कि अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब न करें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें। सब मिलकर पूरी उमंग एवं भाईचारे के साथ होली मनायें।