केबीसी फेम अरुणोदय शर्मा की प्रतिभा के कायल हुए राज्यपाल

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

शिमला: कौन बनेगा करोड़पति-13 (केबीसी-13) के स्टूडेंट स्पेशल में धूम मचाने वाले हिमाचल प्रदेश के अरुणोदय शर्मा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की। इस मौके पर अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा तथा माता ममता पाल शर्मा भी मौजूद थे।

रविवार को अरुणोदय शर्मा अपने माता-पिता के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। इस मौके पर राज्यपाल आर्लेकर ने अरुणोदय को सम्मानित किया। राज्यपाल ने शर्मा से केबीसे-13 के अनुभव जाने और उनके शौक व भावी योजनाओं पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि अरुणोदय हिमाचल के गौरव हैं और उन्होंने जिस सादगी और प्रतिभा के साथ हिमाचल की संस्कृति को प्रस्तुत किया, उसपर हम सबको गर्व है। उन्होंने कहा कि वह भी अरुणोदय को टेलीविज़न पर देखते थे और उनसे मिलने की इच्छा थी।आर्लेकर ने कहा कि उनकी हाज़िर जवाबी और उदहारण देकर बात करना असाधरण है। ऐसा लगता है कि छोटी सी उम्र में उन्होंने लम्बा अनुभव लिया हो। उन्होंने अरुणोदय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अरुणोदय ने भी राज्यपाल के साथ अपने केबीसी के अनुभव साझा किये। उन्होंने राज्यपाल को पुराने फिल्मी गीत भी सुनाये। अरुणोदय शिमला जिले के कोटखाई की बागी पंचायत से संबंधित हैं और शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल में पढ़ते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %