शिमला में 1.53 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

शिमला: राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है। शातिरों के झांसे में आकर एक कर्मचारी ने 01 लाख 53 हजार 386 रुपये गंवा दिए। ठगी का यह मामला अजीबोगरीब है।

पुलिस को दी शिकायत में चरणजीव वर्मा निवासी टाइप-1 ब्लॉक बी, प्रेस कॉलोनी घोड़ा चौकी ने बताया कि उन्होंने पानी का बिल जमा करवाने के लिए मोहन वर्मा नाम के व्यक्ति को 828 रुपये दिए थे। यह राशि उन्होंने अकाउंट में जमा करवाई थी। उन्होंने इसकी शिकायत 09451330817 पर की। उनकी कॉल किसी विकास कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर 919933655337 पर ट्रांसफर हो गई। फोन सुनने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह अपने मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करे। व्यक्ति के कहे अनुसार उसने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड किया। शातिर जैसा उसे कहता गया उसके अनुसार ही उसने मोबाइल पर आए काेड को बता दिया। इसके बाद उसके खाते से कुछ ही देर में उसके बैंक से 7 बार ट्रांजेक्शन हुआ। उसके खाते से शातिरों ने 1,53,386.98 रुपये निकाल लिए।

जांच अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %