हिमाचल में 1334 पुलिस आरक्षी पदों के लिए 27 मार्च को होगी लिखित परीक्षा

download (50)
0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

शिमला: कोविड की सख्त पाबंदियों से पहले तमाम जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर अधर में रह गई पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश में 1334 पुलिस आरक्षी पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी।

सशस्त्र पुलिस व प्रशिक्षण के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के स्तर पर यह तिथि 27 मार्च को निर्धारित की गई है। यह भी तय किया गया है कि पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा समूचे प्रदेश में एक साथ ही आयोजित की जाएगी । पुलिस मुख्यालय की तरफ से सूबे के तमाम पुलिस अधीक्षकों को एक दिन के अंदर यानी आज परीक्षा केंद्र की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया है। पुलिस आरक्षी पदों के लिए आयोजित की जा रही इस लिखित परीक्षा में केवल शारीरिक परीक्षा के चयनित उम्मीदवार ही भाग ले पाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण हमीरपुर में शारीरिक परीक्षा को स्थगित किया गया था लेकिन इसे भी मामलों में गिरावट के बाद पूरा किया जा चुका है। फिलहाल पुलिस मुख्यालय की तरफ से 27 मार्च की तिथि को टेंटेटिव तौर पर घोषित किया है। तमाम जिलों से फीडबैक मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

हिमाचल में बेरोजगारी की स्थिति ऐसी है कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती होने के लिए कांस्टेबल के 1334 रिक्त पदों के लिए 1.87 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रदेश पुलिस द्वारा 1334 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर, 2021 से शुरू की गई थी और अंतिम तारीख यानी 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक कुल 1,87 311 आवेदन प्राप्त हुए हैं, अर्थात 1 पद पर भर्ती के लिए 140 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है। भर्ती में उत्तीर्ण कांस्टेबल को 5910-20200 प्लस 1900 रुपये की ग्रेड.पे मिलेगी। आठ साल बाद या फिर पांच साल बाद नियमित होने के बाद पे.बैंड 10,300-34,800 प्लस 3,200 ग्रेड.पे मिलेगी। यानी पद तो नियमित आधार पर भर रहे हैं परन्तु जो भी नियुक्त होंगे, उन्हें नियमित वेतनमान निर्धारित सेवाकाल के बाद ही मिलेगा। पुलिस कांस्टेबल दो साल बाद नियमित वेतनमान देने की मांग उठा रहे हैं। अभी तक केवल सरकार से पांच साल बाद यह देने का ही आश्वासन मिला है । पुलिस महकमे में कांस्टेबल के 1334 पदों को भर जाना है, जिनमें पुरुष के 932, महिला आरक्षी के 311 और पुरुष चालक के 91 पद भरे जाने है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %