महिला के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा साहस: प्रेम कुमार धूमल
हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि किसी भी महिला के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा साहस हो सकती है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने के इस कदम से हमारे राज्य की महिलाएं वास्तव में अधिक साहसी महसूस करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को और बढ़ाएंगी। हमीरपुर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष रूप से प्रदेश के नागरिकों विशेषकर महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है। वे मंगलवार को हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा मानवता की सेवा के लिए खड़ा रहा है और उनकी सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो मानव अधिकारों की सुरक्षा के उद्देश्य से व्यावसायिकता, अखंडता को दर्शाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से हिमाचल प्रदेश पुलिस को 108 मोटरसाइकिलें भेंट करके महिला सुरक्षा कवच का उद्घाटन किया। ये मोटरसाइकिलें प्रदेश के छह जिलों चंबा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, काँगड़ा, सिरमौर और मंडी के थानों एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए उपयोगी होंगी तथा इनसे महिला अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “कहावत है कि किसी समाज किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की महिलाओं की उन्नति से मापी जा सकती है। हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार तो कृष्ण से पहले राधा और राम से पहले सीता का नाम लिया जाता है। नारी ही नर की शक्ति है और बिना नारी के सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। घर का काम हो, सामाजिक जीवन हो या वैश्विक मंच महिलाओं ने सदैव अपनी भूमिका का ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया है।
इस कार्यक्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल जी ने कहा “महिलाएं यदि चाहें तो आसमान छू सकती हैं और एथलेटिक्स में महिलाओं ने यह बार बार साबित करके दिखाया है। मगर हमारी मेहनत और लगन के साथ साथ परिवार, समाज और सरकार का सहयोगी भी जरूरी है। जब हिमाचल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और महिलाओं में यह विश्वास जगेगा कि उन्हें सुरक्षा की चिंता नहीं करनी है तो उनमें अपने लक्ष्य को पाने का आत्मविश्वास बढेगा।