दौड़ के माध्यम से शहीदों को किया याद
देहरादून: दून अल्ट्रा रनर्स क्लब के धावकों ने भारतमाता, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारों के साथ बूंदाबांदी के बीच शहीदों की याद में दौड़ लगाई। पेसेफिक गोल्फ इस्टेट शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मालदेवता रोड से एयरपोर्ट होते हुए वापस पेसेफिक गोल्फ इस्टेट पर दौड़ की समाप्ति हुई।
शनिवार को दून अल्ट्रा रनर्स क्लब के 8 धावकों द्वारा 20 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 44 शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि देने के लिए 44 किलोमीटर की दौड़ लगाएं। धावक पेसेफिक गोल्फ कोर्स से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर से होते हुए पेसेफिक गोल्फ कोर्स तरफ वापस आये। इस कार्यक्रम का आयोजन दून अल्ट्रा रनर्स क्लब के संस्थापक मेजर शशि मेहता और एंबोस कंपनी के सीईओ रवि कुमार ने मिलकर किया आयोजन। दौड़ का उद्घाटन सेना मेडल सम्मानित कर्नल कृष्ण सिंह पेसेफिक गोल्फ कोर्स से किया। धावकों में मेजर शशि मेहता समेत सेंचिया,अनुराग सैनी, अजय यादव, संदीप डोगरा प्रदीप यादव वरुण शर्मा समेत आठ धावकों ने भाग लिया।
कर्नल कृष्ण ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सके इसलिए हमारे जवानों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए खुद की जान गवां दी। इसके साथ ही एंबोस कंपनी के सीईओ रवि कुमार रवि कुमार ने कहा की अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एंबोस और दून अल्ट्रा रनर्स देहरादून में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए दून वैली मैराथन का आयोजन करने जा रही है। इस मैराथन का विषय उन शहीदों को याद करना है जिन्होंने अब तक देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ताकि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सकें।