प्रदेश में करवट बदल सकता है मौसम,पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की आशंका
शिमला: हिमाचल प्रदेश में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। दिन के अलावा रात के तापमान में भी सुधार हुआ है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य स्थानों में मंगलवार को भी मौसम खुशगवार बना रहा।
मोैसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 और 19 फरवरी को मध्यवर्ती और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात हो सकता है। इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 16 और 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं।
उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि इससे पिछली रात को शून्य से 8.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था। इसी तरह किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -2.4 , शिमला में 3.8, सुंदरनगर मे 2.4, भुंतर में 3.9, धर्मशाला में 7.2 , उना में 6.2, नाहन में 10.2, पालमपुर में 4 , सोलन व मनाली में 1.4, कांगड़ा में 5.3, मंडी में 4.4, बिलासपुर में 6, हमीरपुर में 5.8, चंबा में 5.2, डलहौजी में 3.2, कुफरी में 0.8 , जुब्बड़हट्टी में 5.3 , पांवटा साहिब में 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान पर नजर डालें, तो डलहौजी में 8, चंबा में 20, केलांग में 0.6, धर्मशाला में 20.2, कांगड़ा में 21.8, भुंतर में 20.5, हमीरपुर में 21, सुंदरनगर में 21.3, ऊना में 25.2 , बिलासपुर में 22.5, शिमला में 13.5, कुफरी में 7.1, सोलन में 20, कल्पा में 9.7 और नाहन में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।