मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने देहरादून में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान आदर्श मतदान केन्द्रों एवं सखी बूथों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नेहरू कॉलोनी में मानव भारती पब्लिक स्कूल, शेरवुड पब्लिक स्कूल, सखी बूथ एवं हाथी बड़कला में आदर्श सखी बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में मास्क, सेनिटाइजर,ग्लब्स और कोविड गाइडलाइन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के बाद सौजन्या ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम सभी जगह अच्छा है। प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही है। ईवीएम से संबंधित जो दिक्कतें आ रही हैं, उनका शीघ्र समाधान किया जा रहा है। राज्य में मॉक पॉल और मतदान की प्रक्रिया समय पर शुरू हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से निरंतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने अपने मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग भी किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी झरना कामठान भी मौजूद थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %