सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

नाहन: सिरमौर जिला के नाहन में रविवार को नाहन निवासी दो युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। दोनों युवक नाहन के मौहल्ला गोबिन्द गढ़ के रहने वाले हैं। यह हादसा रविवार दोपहर बाद नाहन पोंटा मार्ग पर कटा सन के पास का है जब एक ट्रक ने मोटर साइकल पर सवार दो युवकों को टककर मार दी और वहां से फरार हो गया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ़ बॉबी आयु 22 वर्ष और हरजीत सिंह उर्फ़ हनी आयु 19 वर्ष के तौर पर हुई है।

शुरुआती जानकारी से यही पता चल रहा है की ट्रक हादसे के कारण दोनो की मृत्यु हुई है जोकि यह हादसा कटासन देवी मंदिर के समीप नाहन थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही मोहल्ला गोविंदगढ़ में गहरी शोक की लहर पैदा हो गई है। दोनों को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम कर शवों को बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %