सोमवार से शुरु होंगी स्कूलों में 10वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं
Raveena kumari January 30, 2022
Read Time:59 Second
देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (31 जनवरी) से 10 से 12 वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो जाएंगी। पहली से नवीं तक की कक्षाएं फिलहाल पूर्व की तरह बंद रहेंगी। इनमें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई जारी रखी जाएगी। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि, सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं। सभी स्कूलों को कोविड़ 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा। अभी कुछ दिन पहले आपदा प्रंबधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय किया है। इसके लिए कोविड 19 की एसओपी को भी संशोधित किया गया है।