हल्द्वानी: मेयर के आवास पहुँच महिला सफाई कर्मी ने दी आत्मदाह की चेतावनी

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

देहरादून : उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़ी महिला सफाई कर्मी ने आंदोलन के दौरान बर्खास्त किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। वह सीधे मेयर के आवास में पहुंची और आत्मदाह करने की चेतावनी देने लगी। जिस दौरान मेयर के आवास में पहले से मौजूद पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया। 

मंगलवार को बर्खास्त सफाई कर्मी अनीता बहाली की मांग को लेकर मेयर के आवास में पहुंच गई। उसने बहाली नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद आत्मदाह की चेतावनी पर पुलिस ने उसे घेर लिया। सफाई कर्मी ने मेयर पर कई आरोप लगाए। कहा कि मेयर एक ओर आचार संहिता में भी सफाई कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं, वहीं बर्खास्त सफाई कर्मियों को बहाल नहीं किया जा रहा है।

बता दे कि चार महीने पूर्व विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने आंदोलन किया था। आंदोलन के चलते मारपीट के आरोप में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने आठ सफाई कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। तब से ही यह सफाई कर्मी बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %