दून अस्पताल अब केवल कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है I सोमवार से दून अस्पताल में सामान्य मरीजों के न ऑपरेशन होंगे और न ही उन्हें भर्ती किया जाएगा। ओपीडी में भी केवल 12 बजे तक ही पंजीकरण होंगे और आधी क्षमता के साथ मरीजों को देखा जाएगा। और अब से बदली व्यवस्था के बीच इलाज किया जाएगा।

सामान्य मरीजों को इलाज के लिए कोरोनेशन और गांधी अस्पताल में भेजा जाएगा। जिससे यहां पर दबाव बढ़ना तय है। दून अस्पताल के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं जिसके चलते यहां पर कोरोना के लिए वार्डों को आरक्षित कर दिया गया है। मरीजों से अपील की जा रही है कि यदि उनमे कोरोना के लक्षण हैं, तभी अस्पताल आए। अन्य इलाज के लिए कोरोनेशन जाए। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %