ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देव डोली यात्रा स्थगित
Raveena kumari January 9, 2022
Read Time:52 Second
देहरादून: प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने कहा कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माँ धारी देवी नागराजा देवडोली की यात्रा स्थगित कर दी गयी है।आचार्य राजदीप भट्ट और सितांबर पंवार ने कहा देवी माँ का विशाल भ्रमण कार्यक्रम था, लेकिन सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य संबन्धी दिशा निर्देशों के कारण यात्रा कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है।भक्तों को समय समय पर माँ के दर्शनों हेतु भ्रमण की जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी।