करतारपुर के लिये रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को सीएम ने दी शुभकामनायें
Raveena kumari November 19, 2021
Read Time:1 Minute, 2 Second
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड से करतारपुर के लिये रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाये दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अनुमति प्रदान करने से यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति कितने संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इससे सिख समाज का समाज में सम्मान भी बढ़ा है।
यह जानकारी देते हुए भाजपा नेता बलजीत सोनी ने बताया कि उत्तराखण्ड से 5 व्यक्तियों का जत्था करतारपुर कारिडोर के लिये रवाना हुआ है। ये लोग श्री गुरूनानक देव की जयन्ती पर होने वाले उत्सव में भाग लेंगे।