बाबा केदार की शीतकालीन पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में शुरु

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

20 नवंबर को शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे
कल देर शाम बदरीनाथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई

चारों धाम की छ: माह तक होती हैं शीतकालीन पूजाएं

देहरादून: श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही यहाँ बाबा केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई हैं। इस दौरान पूजा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं क्रमश मुखबा तथा खरसाली में शुरू हुई।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक चार लाख सत्तर हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं । श्री केदारनाथ धाम सहित श्री गंगोत्री-यमुनोत्री जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे तीर्थयात्री बड़ी संख्या में बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %