कांग्रेस की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में करेंगे देवस्थानम बोर्ड को समाप्तः गणेश गोदियाल

0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो ,पहली कैबिनेट बैठक में भू कानून पर निर्णय के साथ ही देवस्थानम बोर्ड को समाप्त कर दिया जायेगा। वहीं कांग्रेस पार्टी अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में देवस्थानम बोर्ड के साथ भू.कानून सहित विभिन्न मुद्दों को पुरजोर तरीके से सदन में उठाएगी।

राजधानी के कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर मुखर रहेगी।

कहा जमीनों को खुर्द.बुर्द करने के लिए लाए गए कानून का विरोध कर प्रदेश की जनता की मांग के अनुरुप भू कानून को लागू करने की मांग कांग्रेस द्वारा उठाई जायेगी। देवस्थानम बोर्ड एक्ट पर कहा कि इसे रद्द करने को लेकर सदन में सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछे जायेंगे। प्रदेश के तमाम मामलों में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप को लेकर उन्होंने कहा कि यह बतलाता है कि प्रदेश में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में बीते रोज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की अनुपस्थिति और अंदरूनी खींचतान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस में दरार ढूंढने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसलिए तमाम बड़े नेता क्षेत्रों के दौरे पर हैं। नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम पहले से ही तय है।

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि आलवेदर रोड के नाम पर अनियोजित तरीके से पहाड़ों का कटान होने से चार धाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन बढ़ रहा है। इस संबंध में वह जल्द ही सरकार को पत्र भी लिखेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %