मुख्यमंत्री का खटीमा पहुंचने पर आम जनता ने किया जोरदार स्वागत, विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

खटीमः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खटीमा पहुंचने पर आम जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की। वहीं शहीद स्थल पर पहुंचकर सीएम ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीदों को पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ शहीदों के परिजनो को शॉल ओढाकर भी सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 109 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि खटीमा को विकासित करने के लिए लगभग 250 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराये जायेंगें।

मुख्यमंत्री ने शहिद परमजीत सिंह की माता श्रीमती रंजीत कौर को एक लाख का चैक देकर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री यतिश्वरानन्द, विधायक राजेश शुक्ला, डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, सचिव मुख्यमंत्री. शैलैश बगोली, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तराखण्ड ओलम्पिक खेल के सचिव डॉ0 डीके सिंह सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %