रविवार को मुख्यमंत्री करेंगे बागेश्वर का दौरा
बागेश्वर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल बागेश्वर के दौरे में रहेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत का बतौर मुख्यमंत्री बागेश्वर जिले में यह पहला दौरा होगा।
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं कई योजनाओं की जनपद वासियों को सौगात मिल सकती है।
सीएम तीरथ सिंह रावत सुबह साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री देहरादून से सूरजकुंड हेलीपैड में उतरेंगे।
काॅलेज परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री विकास भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ जिले में चल रहे अन्य कार्यों की जानकारी लेंगे।
दोपहर बाद 3 बजे मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ के लिये रवाना होंगे.स्थानीय विधायक चंदन रामदास ने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है।
जिले में कोविड संक्रमण को देखते हुये पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं। फिर भी कोई जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मांग की जायेगी।