उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की जिला इकाई का शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

देहरादून:  उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ जनपद देहरादून जिला इकाई का शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी.एस. मान व मुख्य वक्ता के रूप में  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रपौत्र चंद्रशेखर उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि मेजर (सेवानिर्वित) बी.एस. बिष्ट मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन व सुप्रसिद्ध गायिका मंजू सुन्दरियाल के दैंणा हौंया खोली का गणेशा. गायन के साथ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के गठन का उद्देश्य समाज व पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करना था, और हमें खुशी है कि, संगठन अपने इस उद्देश्य को पूरा करने में निरंतर प्रयासरत है।

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ जनपद देहरादून जिला इकाई  शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने सभी नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिला कार्यकारिणी में राजीव मैथ्यू जिलाध्यक्ष, राकेश शर्मा जिला महामंत्री, राकेश भट्ट जिला उपाध्यक्ष, कुमारी टीना वैश्य जिलाकोषाध्यक्ष, कृपाल सिंह बिष्ट संगठन मंत्री, श्रीमती इन्द्रेश्वरी ममंगाई जिला सांस्कृतिक सचिव, विपिन सिंह जिला सचिव, पंकज भार्गव जिला सचिव, राजेंद्र सिंह सिराडी जिला प्रचार सचिव चुने गये।

कार्यकारणी सदस्य में श्रीमती भारती देवी, मुकेश मित्तल, दीवान सिंह राणा, गुमान सिंह, कैलाश प्रसाद, पूनम सिंह आदि चुने गये।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डी.एस. मान ने अपने सम्बोधन में कहा कि मीडिया व न्यायपालिका लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है लेकिन मौजूदा समय में इस क्षेत्र में चुनौतियां कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की खबरों में आज भी लोग विश्वसनीयता रखते हैं जबकि सोशल मीडिया की खबरों में लोगों की विश्वसनीयता कम होती जा रही है।

ऐसे समय में जरूरी हो जाता है कि मीडिया अपने मापदंडों का ईमानदारी से निर्वहन करे।

मुख्य वक्ता चंद्रशेखर उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अब पत्रकारिता में हालांकि कई विधा आ गई हैं लेकिन प्रिंट मीडिया की अपनी विश्वसनीयता है।

जिस तरह से होली से पहले होलिका दहन यानि बुराईयों का दहन किया जाता है उसी प्रकार हमें भी पत्रकारिता के पीलेपन का समूल नाश करना चाहिए। मीडिया को कार्यों का प्रस्तुतीकरण सही तरीके से करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी सुशील चमोली ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बीना उपाध्याय एवं प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, दिगम्बर उपाध्याय,अरूण औसमंड, हेमन्त शर्मा, शुभम ठाकुर, महेश चन्द खांकरियाल, जय नारायण, बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %