ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड
देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी जारी रही। मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है।
रुद्रप्रयाग के केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, पंवालीकांठा समेत कई ऊंची चोटियों पर बर्फवारी हुई। तो वहीं निचले इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं। तो प्राकृतिक जल स्त्रोत भी रिचार्ज हो रहे हैं
हालांकि केदारनाथ में बर्फवारी और बारिश ने पुर्निर्माण कार्यों में खलल जरुर पैदा कर दिया है। उधर, बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी सोमवार से बर्फबारी जारी है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. मार्च महीने में बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर चमोली में ठंड शुरू हो गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई थी। वहीं किसान बारिश और बर्फबारी को फसलों के लिए लाभदायक मान रहे हैं।