सीएम ने अस्पताल में भर्ती परिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल की कुशलक्षेम पूछी
Raveena kumari March 20, 2021
Read Time:1 Minute, 1 Second
देहरादून: शनिवार को दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जौलीग्रांट, देहरादून के स्वामीराम हिमालयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी थे। मुख्यमंत्री ने श्री बौंठियाल का हालचाल जाना और उनके जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। श्री बौठियाल काफी समय से अस्वस्थ है और उनका इलाज जॉलीग्रांट में चल रहा है। श्री बौंठियाल ने मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी की बधाई दी।