सल्ट उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

अल्मोड़ा:  सल्ट विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।

शनिवार को अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

जिसके बाद से ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। सल्ट उप-चुनाव के लिए 23 मार्च को नामांकन, 30 मार्च नाम वापसी का अंतिम दिन है।

वहीं 31 मार्च को नामांकन की समीक्षा होगी। 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.उप-चुनाव के लिए सल्ट विधानसभा में कुल 136 बूथ बनाये गये हैं। जीआइसी भिकियासैंण से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।

पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %