विधानसभा सत्रः विपक्ष ने परिसर के बाहर दिया धरना

0 0
Read Time:1 Minute, 16 Second

चमोली: भराड़ीसैंण में विधानसभा का बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। उत्तराखंड बजट सत्र का तीसरे दिन लाठीचार्ज और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया।

नंदप्रयाग घाट रोड को डेढ़ लेन चैड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विपक्षी खेमे ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही धरना दिया। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को गलत बताया।

वहीं, इस प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी निंदा की। उन्होंने  कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुके हैं। जो गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में कांग्रेस विधायक गोविंद कुंजवाल ने भी महिलाओं और आन्दोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %