एमबीपीजी और महिला कॉलेज में पहले दिन 70 फीसदी छात्र पहुंचे

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second
हल्द्वानी :  सरकार के निर्देश के बाद एमबीपीजी कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज में सोमवार से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई। पहले दिन कॉलेज में 70 फीसदी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने गेट से थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग के बाद परिसर में प्रवेश दिया गया।
एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की सभी सीटें भर चुकी हैं, जबकि बीकॉम और बीएससी में करीब 100 सीटें खाली हैं। कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी है। वहीं, पीजी में सिर्फ एमए की 150 सीटें खाली हैं। महिला डिग्री कॉलेज में यूजी और पीजी में लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं।
इधर, यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी पहले दिन कॉलेज आकर काफी खुश दिखे।  एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि पहले दिन के हिसाब से पर्याप्त छात्र पहुंचे। सभी कक्षाएं पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार ही चलीं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %