कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया ‘पंच केदार स्तुति’ भजन सीडी का विमोचन
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
देहरादून: संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज भगवान शिव को समर्पित पंच केदार की महत्ता पर आधारित हरीश तिवारी द्वारा लिखित एवं गाये गये भजन पंच केदार स्तुति नामक सीडी का विमोचन किया।
भगवान शिव को समर्पित पंच केदार के महत्व एवं जन कल्याण हेतु भगवान शिव द्वारा लिए गए विभिन्न अवतार एवं स्वरूप के दर्शनों को भजनों के माध्यम से स्वरबद्ध करने वाले गोपेश्वर निवासी हरीश तिवारी के भजनों पर आधारित सीडी पंच केदार स्तुति का आज यहां अपने सरकारी आवास सुभाष रोड पर संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एक समारोह के दौरान विमोचन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरीश तिवारी ने शिव भजनों की बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की है। पंच केदार पर संभवत यह पहला भजन है जिस में पांचों केदार में भगवान शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन श्री तिवारी ने भजनों के माध्यम से किया है।
इस अवसर पर भजन गायक एवं लेखक हरीश तिवारी ने बताया कि भजनों को ईशान डोभाल ने संगीतबद्ध किया है। इन भजनों को यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।