सोमवार से दोबारा टीकाकरण अभियान शुरू करेगी सरकार
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस पर वार करने के लिए सरकार सोमवार से दोबारा टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। प्रदेशभर में पहले से तय 34 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा।
पहले दिन टीकाकरण अभियान की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। शनिवार से राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है।
पहले यह माना जा रहा था कि एक बार अभियान शुरू होने के बाद बिना रुके इस अभियान को चलाया जाएगा। लेकिन रविवार के दिन टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया।
सोमवार को भी शनिवार की ही तरह 34 बूथ यानी अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा। विदित है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए 390 से अधिक बूथ चिह्नित किए हैं।
सरकार की योजना था कि तीन से चार दिन के भीतर टीकाकरण को पूरा कर लिया जाए। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए थे।
सोमवार से राज्य में टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। शनिवार को टीकाकरण के पहले दिन 28 प्रतिशत लोग टीका लगाने नहीं आए।