कोरोना जागरूकता अभियान में पतंजलि बना सहभागी


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

-पतंजलि द्वारा रैली में कोरोनिल किट, सेनेटाईजर एवं मास्क का निःशुल्क वितरण कराया गया
-पतंजलि के चिकित्सकों ने साझा किए वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय

हरिद्वार:  स्वामी रामदेव  एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद एवं दिशानिर्देशन में तथा उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तत्वावधन मे सोमवार को कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की।

रैली के दौरान पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य एवं अधीक्षक डाॅ. डी.एन. शर्मा ने अपनी जिम्मेदारियां निष्ठापूर्वक निभाते हुए निःशुल्क कोरोनिल किट, सेनेटाईजर एवं मास्क का वितरण कराया।

यह अभियान हरिद्वार तथा देहरादून जनपद मे पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधन संस्थान के वरिष्ठ वैद्य डाॅ. अरुण कुमार पांडे एवं डाॅ. प्रत्युष कुमार के नेतृत्व में चलाया गया तथा इन लोगों ने कोरोना महामारी एवं उसकी रोकथाम का विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान किया।

रैली में पतंजलि के चिकित्सकों ने लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय बताए। रैली हरिद्वार से प्रारंभ होते हुए चंद्राचार्य चैक, ज्वालापुर, कनखल मध्य, हरिद्वार, हर-की-पैड़ी, भीमगोडा एवं सप्तऋषि होते हुए देहरादून में नेपाली फार्म तथा डोईवाला आदि स्थानों पर गई जसमें औषधि तथा मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया।

मुख्य परिसर में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोपफेसर सुनील जोशी जी के द्वारा रैली को हरी-झंडी दिखाकर रवानगी की गई। देहरादून में जोगीवाला, विधानसभा, रिस्पना पुल, आराघर, दर्शन लाल चैक, पुलिस मुख्यालय, सचिवालय, घंटाघर एवं जीएमएस रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंच कर जागरूकता व औषधि व प्रचार सामग्री वितरण की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %