एमडीडीए के शमन कैंप में इस माह अब तक 92 पत्रावलियों का किया गया निस्तारण

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से आमजन की सहूलियत हेतु निरंतर रूप से शमन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस माह अब तक कुल 92 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इनमें 70 आवासीय एवं 22 व्यावसायिक पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण की ओर से इन प्रकरणों में 5.11 करोड़ का शमन शुल्क आरोपित किया गया। आवासीय में 1.97 करोड़ एवं व्यावसायिक से 3.14 करोड़ का शमन शुल्क आरोपित किया गया।

एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने निर्देशित किया है कि शमन कैम्पों के कार्य में और तेजी लाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, कुसुम चैहान, अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, शैलेंद्र सिंह रावत, प्रशांत सेमवाल व अन्य सहायक अभियंता, अवर अभियंता अनुज पांडे, प्रिंस सहित समस्त वाद लिपिक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %