मुख्यमंत्री योगी ने गिनाई प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल की उपलब्धियां

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, ‘पिछले 9 वर्ष का कालखंड नए भारत को दर्शाता है। पापुआ न्यूगिनी ने हमने देखा…वहां के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ एक सम्प्रभु राष्ट्र का स्वागत किया और सर्वोच्च सम्मान दिया।  

इतना ही नहीं इसके आगे सीएम योगी ने कहा कि  ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के राष्ट्र प्रमुखों द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान से 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान बढ़ा है। आज भारत के प्रति दुनिया मे प्रश्न नहीं, कौतुहल है… जिज्ञासा है। आज भारत के योग के साथ दुनिया के 190 देश जुड़कर सम्मान दे रहे है।’

योगी ने कहा, ‘आज हमारी सीमाएं सुदृढ़ हुई हैं। अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि हम सब बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है, आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। अलगाववाद, आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूत हुए हैं। आज भारत की 140 करोड़ की आबादी के लिए जरूरत की चीजें मिल रही हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है। हाईवे,एक्सप्रेस-वे, रेलवे, वाटर-वे ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वो अभूतपूर्व हैं।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %