राज्य में 78 नए कोरोना संक्रमित मिले

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून:  उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 78 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 38 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

वहीं अभी भी राज्य में 596 मरीज सक्रीय हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97363 है। अभी तक कुल 93667 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 1694 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात है कि प्रदेश में किसी भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या विगत दिनों पांच सौ से के नीचे पहुंच गई थी।

लेकिन, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना एक्टिव केसों में इजाफा होने के साथ अब यह आंकड़ा 596 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को हरिद्वार नैनीताल जिले में 23-23 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

राजधानी देहरादून में 21 कोरोना के केस सामने आए हैं। टिहरी व यूएस नगर में तीन-तीन केस आए हैं और पिथौरागढ़ जिले में एक मरीज मिला है। उत्तरकाशी, पौड़ी और बागेश्वर में एक-एक मरीजों में कोरोना की पहचान हुई है।
————————————————

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %