तिब्बत का 63वां अपराइजिंग-डे वीरवार कोए दलाई लामा मंदिर के प्रांगण में होगा कार्यक्रम
धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार द्वारा कल वीरवार को तिब्बत के 63वें अपराइजिंग-डे के मौके पर मैकलोड़गंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दलाईलामा मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में चेक सीनेट के उपाध्यक्ष जिरी ओबरफेलजर के नेतृत्व में चेक संसदीय प्रतिनिधिमंडल तथा भारत की ओर से राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह बतौर अतिथि शामिल रहेंगे। इस दौरान निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग सहित अन्य सांसद और सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
गौरतलब है कि हर साल 10 मार्च को निर्वासित तिब्बत सरकार द्वारा अपराइजिंग-डे का आयोजन कर तिब्बत में मानवाधिकारों की बहाली और तिब्बत की आजादी के लिए समर्थन जुटाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा तिब्बती तिब्बती समुदाय को संबोधित किया जाता है। इसके बाद सैंकड़ों की सख्यंा में तिब्बती समुदाय के लोग हाथों में तिब्बत के झंडे उठाकर मैकलोड़गंज से धर्मशाला तक एक मार्च निकालकर चीन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। निर्वासित तिब्बती यूथ कांग्रेस, तिब्बती महिला संगठन, नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ तिब्बत, गुचू-सुम मूवमेंट ऑफ़ तिब्बत और स्टूडेंटड फॉर ए फ्री तिब्बत इंडिया के सहयोग से हर साल तिब्बती समुदाय के लोगों ने मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा मंदिर से लेकर धर्मशाला तक निकलने वाले इस जुलूस में शामिल होते हैं।