मैक्स हॉस्पिटल के रक्तदान शिविर में 54 लोगों ने किया रक्तदान

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

देहरादून:  मैक्स हॉस्पिटल देहरादून की तरफ से मंगलवार को रक्तदान दिवस के उपलक्ष में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 54 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। इसमें 18 से 60 वर्ष तक के आयु के सभी स्वस्थ महिला एवं पुरुष रक्तदान किया। इस शिविर में शारीरिक जांच व अन्य कई तरह की जांच जैसे की आँखों की जांच निशुल्क की गयी।

 स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन के एसोसिएट कंसलटेंट डॉ विनय कुमार ने कहा कि, लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %