रिज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होंगे 50 हजार लोग
शिमला: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने वर्चुअल बैठक में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। मोदी के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी है, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश भाजपा के कंधों पर है। मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लगभग 50 हजार लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बुधवार को वर्चुअल बैठक में कहा कि भाजपा अपने प्रधानमंत्री का शिमला में स्वागत करते हुए अभिभूत है। हमने इस रैली के लिए 50 हजार का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे।
उन्होने कहा कि समारोह स्थल के आसपास 3 से 4 एलईडी लगाए जाएंगे, जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी। कहा कि इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे तथा मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है।
उन्होंने दावा किया कि रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी साल है और हिमाचल एवं गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने कम समय में तीन बार हिमाचल आएंगे एक शिमला, चंबा और धर्मशाला। हम भाग्यशाली हैं कि हमें अपने प्रधान मंत्री का तीन बार स्वागत करने का यह शानदार अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से वैरुअल माध्यम से जुड़ेंगे। हमारे प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जनसभा के दौरान किसान सम्मान निधि, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्र सरकार की 11 प्रमुख योजनाओं पर फोकस करेंगे। जयराम ने कहा कि हम जिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेंगे जहां 500 लोग एलईडी पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनेंगे और देखेंगे।
हमारे मंत्री को जिला परिषद व वार्ड पंच सहित स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 11 जिलों में तैनात किया जाएगा।