प्रदेश में 364 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, दो की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 24 घंटे में 364 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2400 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 9291 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं,  देहरादून जिले में सबसे अधिक 139 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, उधम सिंहनगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा और चंपावत में छह-छह, बागेश्वर और पिथौराढ़ में दो-दो, चमोली में एक, रुद्रप्रयाग और टिहरी में पांच-पांच और उत्तरकाशी में तीन संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1721 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 2404 पहुंच गई। प्रदेश में आज 194 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक 95649 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 94.44 प्रतिशत है। 

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %