यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला हुई 34वीं गिरफ्तारी

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में शामिल लोगों की एसटीएफ लगातार धरपकड़ कर रही है। आज इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। इस तरह अब तक एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में 34वीं गिरफ्तारी की है।

उत्तराखंड एसटीएफ को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के एक अन्य अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसटीएफ अधिकारी के मुताबिक पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को लखनऊ के गोमतीनगर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का निवासी है। वह नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है।

अभियुक्त संपन्न अन्य अभियुक्त के साथ परीक्षा से पहले हरद्वानी में आकर रुकने और पेपर लीक करने में इसकी अहम भूमिका पाई गई है। एसटीएफ को अभियुक्त संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।

एसटीएफ को इससे पहले गिरफ्तार एक अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के लखनऊ स्थित घर से 6 लाख रुपये मिले थे। इस प्रकार एसटीएफ को अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल 92 लाख कैश मिले हैं। साथ ही इन लोगों के करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगा है। इनके दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %