शिविर में 303 मरीजों की नेत्र जाँच की गई, 48 लोगों के मोतियाबिंद के आपरेशन हुए

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 40वे नेत्र जाँच शिविर का समापन समारोह गुरु नानक निवास सुभाष रोड पर उत्साह पूर्व मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अडिशनल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशिष्ट अतिथि डॉ एस फारुख एवं सरदार गुरबख्श सिंह राजन थे। संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला द्वारा संस्था की शपथ एवं दो मिनिट विश्व शान्ति के लिये मौन के संस्था के अध्यक्ष वीपी गुप्ता द्वारा स्वागत अभिवादन किया एवँ संस्था के सेवा कार्यों से अवगत कराया।

जाँच शिविर के संयोजक सरदार इंदरजीत सिंह ने अवगत कराया कि शिविर में 303 मरीजों की जाँच के साथ 48 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए। सभी लाभार्थियों को दवाइयां, चश्मे निःशुल्क दिये गये। मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने अभिभाषण में सोसाइटी की 40 वर्षों से समाज सेवा के साथ नेत्र जाँच शिविर के साथ बिना ऊँच नीच, जाति के मतभेद से दूर मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रशंसा और बधाई देते हुए इसे उत्तराखंड की एक उपलब्धि बताया।

डॉ एस फारुख ने भी सोसायटी के सेवा कार्य के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ऑपरेशन के द्वारा रोशनी देना खुदा की सेवा बताया और सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कृपाल सिंह चावला सोसायटी के जन्म की कहानी बताकर लोगों के मन में सेवा की प्रेरणा जाग्रति की। डॉ एस डी विजय ने रोगियों को ऑपरेशन के बाद दवाई एवं सावधनी के विषय मे बताया। गुरु सिंह सभा के महासचिव सरदार गुलजार सिंह ने कहा कि सोसाइटी सच्चाई के मार्ग पर चल रही है। सरदार के एस ओबेरॉय ने सभी अतिथियों एवँ सहयोगियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ में सचिव जे एस मदान, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, के के अरोड़ा, अर्जुन दास भारद्वाज, जी एस जस्सल आदि के साथ शहर के सम्म्मनित जन ब्रिगेडियर के जी बहल, डॉ बक्शी और अन्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %