300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में पिता-पुत्र की मौत

WhatsApp_Image_2023-08-23_at_25120_PM_1692782543096_1741824338178
0 0
Read Time:1 Minute, 18 Second

रूद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के घेंघड़खाल में वाहन 300 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। हादसा तब हुआ जब घेंघड गांव निवासी राम सिंह अपने 16 वर्षीय बेटे के साथ अपनी गाड़ी से सौंराखाल से घेंघडखाल की तरफ जा रहे थे।

इस बीच चालक ने अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और वाहन 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस बीच एक व्यक्ति भी हादसे की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना बुधवार की शाम को हुई। बताया जा रहा है कि जखोली ब्लॉक के घेंघड़खाल में सड़क पर ही वाहन घुमाते समय ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन करीब 300 मीटर नीचे घेंघडगांव में गिर गया।

मामले की जानकारी मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %