डीजीपी का कड़ा रुख़, डकैती में शामिल 3 पुलिस कर्मी निलंबित, जाँच के आदेश

6
0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती में संलिप्त 2 और आरोपियों को पुलिस ने लूट की रकम एवं फर्जी डॉलर के साथ गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूर्व में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है,वही घटना को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी दीपम् सेठ ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए घटना में शामिल तीनों पुलिस कर्मीयों को निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश दिये है।

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।जिनसे लूटी गई नगदी और फर्जी डॉलरों की भी बरामदगी की गई है। यह वारदात सस्ते डॉलर देने के झांसे में फंसाकर लूटपाट करने की सुनियोजित साजिश थी।

DGP दीपम सेठ ने इस मामले पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून सबके लिए एक समान है,कानून से ऊपर कोई नहीं है,फिर चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो, चाहें वर्दीधारी हो,जो भी अपराध में संलिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों के संबंध में थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %