इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

नई टिहरी: यूकोस्ट के सहयोग से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट (आईपीआर) यानी बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ I नई टिहरी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस तीन दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी, मुख्य मार्गदर्शक प्रो. डी पी एस भंडारी, आईपीआर कैरियर काउंसिलिंग समिति के संयोजक, प्रकोष्ठ व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ. अरविन्द मोहन पैन्यूली ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके तहत पहले दिन रोहतक हरियाणा के जगन्नाथ विश्वविद्यालय के डीन शोध एवं अनुसंधान, प्रो. एन एस राठी ने पेटेंट को लेकर अपना वक्तव्य दियाI

उद्घाटन सत्र में मुख्य मार्गदर्शक प्रो डी पी एस भंडारी ने अपने वक्तव्य में संगोष्ठी की महत्ता पर चर्चा की। प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने भी अपने यूकोस्ट के महानिदेशक प्रो. पंत व साइंटिफिक ऑफिसर, यूकोस्ट डॉ हिमांशु गोयल, का वित्तीय सहायता के लिए आभार व्यक्त कियाI इसके अलावा उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं को अनुसंधान के साथ साथ पेटेंट आवेदन करने को लेकर प्रोत्साहित किया।

वहींआई पी आर प्रकोष्ठ के संयोजक ने सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों एवं छात्र -छात्राओं का जोश के साथ प्रतिभाग करने पर धन्यवाद किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं व प्राध्यापकों के अलावा टिहरी जनपद के कई अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं समेत प्राध्यापकों ने हाइब्रिड माध्यम से प्रतिभाग किया।

इस मौके पर प्रो आर के त्यागी, डॉ सतेन्द्र कुमार ढौंडियाल, डॉ आशा डोभाल, डॉ रजनी गुसाईं, डॉ संदीप कुमार बहुगुणा, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ वी एस नेगी, डॉ भारती जायसवाल, डॉ मैत्रेयी थपलियाल, डॉ नवीन रावत, डॉ अरविंद रावत, डॉ प्रीतम, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मीरा कुमारी, डॉ पुष्पा पंवार, पूर्ण सिंह रावत, प्रशान्त पंवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा रावत एवं तकनीकी सहयोग डॉ सतेन्द्र कुमार ढौंडियाल, डॉ कमलेश पांडे ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %