चोरी के 6 दुपहिया वाहन सहित 3 गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

हरिद्वार: दुपहिया वाहन चोरी मामलों को खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर चुराये गये 6 दुपहिया वाहन भी बरामद किये गये है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती 3 अप्रैल को राजीव कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम भलस्वागाज द्वारा झबरेडा थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके घर के अंदर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्पलेण्डर बाइक चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। वहीं बचन सिंह पुत्र रायला निवासी ग्राम हथियाथल तांसीपुर मंगलौर द्वारा भी मार्च माह में पीठ बाजार इकबालपुर झबरेडा से अपनी स्पलेण्डर मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाइक चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार तीन लोगों को कुंजा बहादरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से थाना झबरेडा से चोरी की गई 2 मोटर साईकिल व थाना भगवानपुर से चोरी की गई 1 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद की गई व पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा रामनगर कोर्ट रूडकी व बावन दर्रा धनौरी व खानपुर चैक भगवानपुर से चोरी किया जाना बताया गया व आरोपियों की निशानदेही पर 3 अन्य मोटर साईकिले बरामद की गई है। आरोपियों के नाम अनूप पुत्र विनोद निवासी महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, सौरभ पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम महेशरी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व कौशिक पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम तेज्जूपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %