27 वर्ष बाद दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

माउंटेन वैली टुडे वेबडेस्क: सूर्य ग्रहण के कारण देवालयों में इस वर्ष अन्नकूट दिवाली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन होगा। ऐसा करीब 27 सालों के बाद होगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के अगले दिन 25 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा भी नहीं होगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मालवीय ने कहा कि परंपरा और तिथि के अनुसार दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट मनाते हैं।

कार्तिक की प्रदोष व्यापिनी अमावस्या 24 अक्तूबर को दीपावली मनाई जाएगी। सायं काल महालक्ष्मी-गणेश, कुबेर का पूजन होगा। 25 अक्तूबर की शाम 0429 बजे सूर्य ग्रहण का स्पर्श होगा। ग्रहण का मध्य काल 0514 बजे एवं मोक्ष सायं 0542 पर होगा। यह ग्रहण स्वाति नक्षत्र पर लग रहा है। धनतेरस के दिन से मां अन्नपूर्णा की स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन शुरू होगा। वर्ष भर बंद रहने वाले इस मंदिर का कपाट भक्तों के लिए सिर्फ धनतेरस से अन्नकूट तिथि तक खुलता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %