26वां विरासत: 09 अक्टूबर से, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
देहरादून: 26वांं ‘विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल-2022’ का 09 अक्टूबर से डॉ.बी.आर.अंबेडकर स्टेडियम (कौलागढ़ रोड) में आयोजित होगा। पन्द्रह दिवसीय विरासत में भारतीय संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिभाग करेंगी।
शहर के राजपुर रोड स्थित एक होटल में रीच संस्था के महासचिव आरके सिंह सहित वरिष्ठ सदस्यों ने विरासत आयोजन की पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान बताया कि 09 से 23 अक्टूबर तक विरासत में इस बार दून वासियों को रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह फेस्टिवल ‘एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्सव’ के नाम से लोकप्रिय है। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.बी.आर. अंबेडकर स्टेडियम में 09 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा। जिसके बाद आगंतुकों को उत्तराखण्ड की पारंपरिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां देखने का मौका मिलेगा।
विरासत में कई बेहतरीन कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इन कलाकारों में वडालीस,अश्विनी भिड़े, सुरेश वाडकर,प्रहलाद सिंह तिपानिया,ओस्मान मीर, कुमरेश जैसे सांस्कृतिक जगत के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज शामिल हैं।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से क्राफ्ट विलेज,फूड फेस्टिवल,क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस,फोक म्यूजिक एंड डांस,कर्न्सट के साथ-साथ क्राफ्ट वर्क शॉप,विंटेज एंड क्लासिक कार एंड बाइक रैली एवं क्विज आदि प्रोग्राम होगा। फेस्टिवल का हर पहलू, जैसे कि आर्ट एक्जिबिशन,म्यूजिकल्स,फूड और हेरिटेज वॉक भारतीय धरोहर से जुड़े पारंपरिक मूल्यों को दर्शाता है।
आरके सिंह ने कहा कि हम हर साल विरासत में सबसे बेहतरीन पारंपरिक कलाकारी और सांस्कृतिक निधियों को प्रस्तुत करने और उसे बढ़ावा देने के लिये काम करते हैं, जोकि देश के कई क्षेत्रों की शोभा बढ़ाता है। विरासत 2022 पिछले वर्षों की तरह ही सफल होगा। उन्होंने बतया कि रीच की स्थापना 1995 में देहरादून में हुई थी। तबसे रीच देहरादून में विरासत महोत्सव का आयोजन करते आ रहा है।
इस मौके पर ओनएजीसी के पूर्व निदेशक अलका मित्तल,नीलम शील्सवाल सहित अन्य मौजूद रहे।