
Read Time:1 Minute, 12 Second
नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। इसी को देखते हुए 16वें राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को देश भर में मतदान होगा। वहीं 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे।
उन्होंने बताया कि देश के 776 सांसद और 4033 विधायक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कर सकते हैं। इन्हें पार्टियां किसी उम्मीदवार को वोट करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती। वोट प्राथमिकता के आधार पर होगा।
राष्ट्रपति पद के लिए केवल दिल्ली में ही नामांकन होगा। वहीं मतदान संसद और राज्य विधानसभाओं में होगा।