MSME उद्यमियों को मिला 20 हजार करोड़ का लोन, सीएम योगी बोले – लघु उद्योग से साकार होगा ग्राम स्वराज का सपना 

download (77)
0 0
Read Time:3 Minute, 35 Second

लखनऊ: राजधानी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को बैंकर्स ने बीस हजार करोड़ रुपये का लोन वितरित किया। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की। उनकी उपस्थिति में केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश में पैकेजिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आपार संभावनाएं हैं और उद्यमी सरकार के सहयोग से अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते यूपी में निवेश पर फायदे की गारंटी हम देते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने पर ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया जा सकता है। ऋण वितरण के लिए उन्होंने बैंकर्स का धन्यवाद दिया। 

सीएम योगी ने कहा कि साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से हमने प्रदेश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिलेवार मैपिंग कराने की शुरुआत की थी। जिसके सार्थक परिणाम स्वरुप आज प्रदेश के पचास से ज्यादा जिलों में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के जरिये छोटे उद्यमियों को पहचान मिली है। सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 52 जीआई टैग के साथ यूपी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में बैंकर्स ने बीस हजार करोड़ का लोन वितरित किया है जिससे 3 लाख 41 हजार छोटे और मंझोले उद्यमी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 57 जनपद अपने यूनीक प्रोडक्ट के जरिये विश्व भर में पहचान बनाकर अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं। सीएम ने कहा हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों की भी ऐसी ही पहचान बने। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाये जाएंगे। इसके जरिये साढ़े सात लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमिता और प्रोडक्ट को तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके लिए तकनीकी संस्थान और प्रदेश की आईआईटी के आलावा प्रबंधन के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। लोकभवन में सीएम योगी ने कहा कि राजधानी के अवध शिल्पग्राम में उद्यमियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएँगी। साथ ही यहाँ ओडीओपी उत्पादों के लिए विश्वस्तरीय मॉल भी बनाया जाएगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %