पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 171 आरोपी गिरफ्तार,जल्द होगी चार्जशीट दायर

0 0
Read Time:5 Minute, 24 Second

शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 171 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी बाहरी राज्य के कुछ और मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेना रह गया है जिनको पकडने के पुलिस ने संबधित राज्य की पुलिस के साथ जाल बिछा रखा है । चूंकि पेपर लीक मामले का गिरोह हिमाचल ही नही अपित दिल्ली ,बिहार, राजस्थान यूपी व उत्तराखंड सहित 12 राज्यों में फैला हुआ है। प्रदेश पुलिस पेपर लीक करवाने में अलग-अलग राज्यों की गैंग संलिप्त है, जिन्होंने संगठित होकर पेपर लीक करवाया।

राज्य पुलिस ने अभी तक 46 एजेंट, 116 अभ्यार्थी व 9 अभिभावक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए 116 अभ्यार्थी अब दोबारा 3 जुलाई को होने वाले पुलिस भर्ती की लिखित परिक्षा नहीं दे सकंेगे। यह बात हिमाचल पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने आए हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने कही है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि मामले में एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी पकड़े गए आरोपी पेपर लीक करवा चुके है। इस मौके पर पेपर लीक केस की जांच को गठित एसआईटी प्रमुख मधुसूदन ने जानकारी देते हुए कहा कि जो 171 गिरफ्तारियां की गई है उनमें जिला कांगड़ा से सबसे अधिक 91 आरोपियो को पकड़ा गया है। इसी तरह मंडी में 23, सोलन में 20, कुल्लू और बिलासपुर में क्रमश 3-3 हमीरपुर में 15, सिरमौर में 5, चंबा में 3 गिरफ्तारियां हुई है। 116 अभ्यार्थी, 9 अभिभावक और 46 एजेंट शामिल है। इनमें से अभी 47 आरोपित न्यायायिक हिरासत में चल रहे हंै। 2 को जमानत मिल चुकी है और अभी तक एक पुलिस कस्टडी में है। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में राज्य के 12 में से 9 जिलों में पेपर बिकने की बात सामने आ चुकी है जबकि शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के तार अभी नहीं जुड़े पाए गए है। उन्होंने कहा कि कुछ आरोपितों की तलाश चल रही हए जिन्हे गिरफ्तार करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। गिरोह से अब तक 10 लाख 89 हजार 760 की नकदीए 6 कार 185 मोबाइल फोन 5 लैपटॉप चेकबूक व अन्य सामान बरामद किया गया है।

बता दें कि 1334 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी और शारीरिक मानक परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की गई थी। इसमें 60454 पुरुष, 14653 महिलाएं और 696 आरक्षी चालक यपुरुषद्ध पीईटी के आधार पर उत्तीर्ण हुए थे। उम्मीदवारों को नए सिरे से लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे है।

डीजीपी ने कहा कि पेपर लीके केस में कई आरोपित सरकारी नौकरियों में भी कार्यरत है। जिन आरोपितों की तलाश है उनके पकड़े जाने पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की जाएगी। पेपर प्रिंटिग प्रेस से लीक हुआ इसका मास्टर माइंड बिहार का सुधीर यादव है जो प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। हालांकि पुलिस ने पेपर लीक मामले में पुलिस अधिकारियों के शामिल होने से इंकार नहीं किया है। मामले में राजस्थान से एक अभियुक्त संदीप टेलर को गिर तार किया है, जिसने अपनी पत्नी के खाते में पैसे डाले थे। पत्नी को गिर तार नहीं किया गया है क्योंकि वो गर्भवती है।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुरुष एवं महिला कांस्टेबल और ड्राइवरों के पदों के लिए पूरे राज्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 से 1ः00 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। इसको लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इससे पहले परीक्षा गत 27 मार्च को आयोजित की गई थी। पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %