नेपाल बस हादसे में 14 की मौत, पांच घायल
काठमांडू: पूर्वी नेपाल में गुरुवार सुबह संखुबासभा जिले में हुए बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और पांच यात्री घायल हो गए। बस में कुल 20 यात्री सवार थे। यह बस गहरी खाई में गिरकर पलट गई।
संखुबासभा के पुलिस उपाधीक्षक लालध्वज सुबेदी के मुताबिक दमक शहर जा रही बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। खाई से 14 शव निकाले गए हैं। हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह पहाड़ी इलाका है। इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यात्री बस सुबह करीब 7ः30 बजे पहाड़ी से टकराकर खाई में 300 मीटर नीचे गिर गई। 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चालक के स्टीयरिंग पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। दुर्घटनास्थल से पांच लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से कुछ को गंभीर चोट आई है।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2017 में नेपाल के धाडिंग जिले में 50 यात्रियों को लेकर जा रही यात्री बस के त्रिशूली नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे। यह हादसा घाटबेसी बांगे मोड़ पर हुआ था।