120 साल की मरियम ने किया मतदान

0 0
Read Time:1 Minute, 17 Second

रुड़कीः  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है। शिक्षानगरी रुड़की में तो यहां का युवा हो या बुजुर्ग सभी में मतदान करने को लेकर भारी उत्साह है। सुबह से ही लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों में जमा है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

रुड़की में रामपुर गांव निवासी 120 साल की बुजुर्ग महिला मरियम ने वोट डाला है। हालांकि, बुजुर्ग महिला मरियम चलने-फिरने में असमर्थ है। इस कारण उनके पोते गोद में उठाकर उन्हें पोलिंग बूथ तक लाए। वृद्ध महिला का कहना है कि वह एक विकास करने वाला उम्मीदवार चाहती हैं। पिछले कई सालों से देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। उनको प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %